संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
झांसी मऊरानीपुर25मई24*मूंगफली के बीजों उपचार की किसानों को दी गई जानकारी।
अगले माह की 22 जून से आद्रा नक्षत्र शुरू हो जाता है तभी से मौसमी वर्षा भी होने लगती है जिससे खरीफ फसलों के बोने का समय शुरू हो जाता है। जिसमें खरीफ फसल के सीजन में मुख्य रूप से किसानों के द्वारा मूंगफली, मूंग उर्द, सोयाबीन की फसलें बोई जाती है। तो वही मूंगफली की फसल बोई जाने के पूर्व मूंगफली की बीजी का बीजोपचार किया जाता है जिसमें फसल के दानों का पूर्ण रूप से जमाव होने के अलावा काटा, फफूंदी आदि जैसे लगने वाले रोगों का नियंत्रण होने से फसल का उत्पादन अच्छा होता है। इस संबंध में शनिवार को ग्राम पंचायत बसरिया में बी एस एफ इंडिया कंपनी के कर्मचारियों ने बीजोपचार का उपाय किसानों को डैमो के माध्यम से समझाकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कृषि विभाग के प्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि आगे आने वाले दिनों में वह अपने खेतों में मूंगफली की फसल तो बोते है लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते कही न कही किसानों को बोए गए बीच में काफी नुकसान होता है। जिससे बताइए रही पद्धति से अगर किसान फसलों को खेतों में बोता है तो उसे लाभ अधिक होगा एवं पेड़ पौधे अच्छी तरीके से जमाव लेंगे। इस दौरान हरिश्चंद्र पटेल, करन सिंह पटेल, अनिल पटेल, गुलाल सैन, श्रीपत परिहार, गोकुल विश्वकर्मा, धर्मपाल नन्ना, सुरेन्द्र द्विवेदी आदि किसान उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार