संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
झांसी मऊरानीपुर25मई24*मूंगफली के बीजों उपचार की किसानों को दी गई जानकारी।
अगले माह की 22 जून से आद्रा नक्षत्र शुरू हो जाता है तभी से मौसमी वर्षा भी होने लगती है जिससे खरीफ फसलों के बोने का समय शुरू हो जाता है। जिसमें खरीफ फसल के सीजन में मुख्य रूप से किसानों के द्वारा मूंगफली, मूंग उर्द, सोयाबीन की फसलें बोई जाती है। तो वही मूंगफली की फसल बोई जाने के पूर्व मूंगफली की बीजी का बीजोपचार किया जाता है जिसमें फसल के दानों का पूर्ण रूप से जमाव होने के अलावा काटा, फफूंदी आदि जैसे लगने वाले रोगों का नियंत्रण होने से फसल का उत्पादन अच्छा होता है। इस संबंध में शनिवार को ग्राम पंचायत बसरिया में बी एस एफ इंडिया कंपनी के कर्मचारियों ने बीजोपचार का उपाय किसानों को डैमो के माध्यम से समझाकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कृषि विभाग के प्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि आगे आने वाले दिनों में वह अपने खेतों में मूंगफली की फसल तो बोते है लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते कही न कही किसानों को बोए गए बीच में काफी नुकसान होता है। जिससे बताइए रही पद्धति से अगर किसान फसलों को खेतों में बोता है तो उसे लाभ अधिक होगा एवं पेड़ पौधे अच्छी तरीके से जमाव लेंगे। इस दौरान हरिश्चंद्र पटेल, करन सिंह पटेल, अनिल पटेल, गुलाल सैन, श्रीपत परिहार, गोकुल विश्वकर्मा, धर्मपाल नन्ना, सुरेन्द्र द्विवेदी आदि किसान उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर