झांसी मऊरानीपुर 5 जून 2024। विश्व पर्यावरण दिवस पर कदौरा में दिलाई गई जल शपथ।
जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत आई एस ए नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कॉमनवेल्थ संस्था के प्रतिनिधि विजय सिंह परिहार नयागांव, नवाब सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत कदौरा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जल शपथ दिलाई गई। जिसमें पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन तथा कैच दे रेन अभियान को बढ़ावा देने, जल से आने वाले जल का उपयोग करने के अलावा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने एवं उनको हमेशा सुरक्षा कर बचाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रधान दयाराम सेन, रमेश कुशवाहा प्रधान विरगुवां, बलराम अहिरवार प्रधान देवरीघाट, लाड़ली देवी प्रधान सतौरा, घाटकोकरा प्रधान गुड़िया सिंह परिहार पंडित महेशचंद्र बादल, रविंद्र सेन, मोहन प्रजापति, रवि यादव, दिलीप सोनी, नरेश कुशवाहा, संगीता नापित, राम निवास झा, ऋतुराज सिंह, मंटूलाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*