झांसी मऊरानीपुर 24 अप्रैल*अवैध तरीके से बरात ले जाने की फिराक में खड़ी बस का काटा गया चालन।
खिलारा से पहले सिद्धेश्वर पहाड़ के पास अटारन के नाम से संचालित एक निजी विद्यालय की स्कूली बस को मंगलवार को आरटीओ के द्वारा पकड़ लिया गया था। बताया गया कि उक्त बस का परमिट स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए जारी किया गया है। लेकिन बस संचालक / चालक रात्रि में शादी विवाह में बस से बारात लाने व ले जाने में किए जा रहे प्रयोग करने की शिकायत के चलते परिवहन विभाग को सूचना मिलने पर गत दिवस संबंधित विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्कूली बस को मंगलवार की देर रात्रि में अपने कब्जे में लेकर चालान करते हुए सीज कर देवरी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। इस संबंध में जब आरटीओ दीपक सिंह से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली। वही मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी, देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह, सत्यपाल सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने बताया है कि आरटीओ द्वारा स्कूल बस क्रमश यूपी 93 बी टी 44 29 को खिलारा गांव से चालान काटकर सीजकर सुपुर्द किया गया है जो बुधवार तथा गुरुवार दोपहर तक पुलिस चौकी देवरी में खड़ी थी।

More Stories
कौशाम्बी २३ जनवरी २६**कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया हीरो बाइक शो रूम का शुभारंभ*
सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*
बाँदा २३ जनवरी २६**माननीय सांसद राहुल गांधी जी के द्वारा बांदा निवासी शुभम दुबे को आरबीएल RBL के सीज़न 6 मैच में मिला‘बेस्ट फील्डर’ का पुरस्कार_*