झांसी। 17सितंबर24*रुक-रुक कर हुई बारिश से किसान के खेत पर बना कुआं हुआ धराशाई हो गया।
समीपवर्ती ग्राम कदौरा में गत दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश से किसान के खेत पर बना कुआं हुआ धराशाई हो गया जिससे पीड़ित किसान ने राजस्व विभाग क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की।
मऊरानीपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कदौरा निवासी किसान भगवत प्रकाश एवं देवप्रकाश अहिरवार दोनों भाईयों ने संयुक्त रूप से बताया कि गत दिनों हुई जोरदार बरसात से खेत पर बना पक्का कुआं अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया है जिससे किसान को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित किसानों ने बारिश से गिरे कुएं का संबंधित राजस्व विभाग मऊरानीपुर से मौका मुआयना कर क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
कौशाम्बी3सितम्बर25*ऑपरेटर की मनमानी से लावारिस हुआ समरसेबल पानी के लिए परेशान जनता*
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*