September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी। 17सितंबर24*रुक-रुक कर हुई बारिश से किसान के खेत पर बना कुआं हुआ धराशाई हो गया।

झांसी। 17सितंबर24*रुक-रुक कर हुई बारिश से किसान के खेत पर बना कुआं हुआ धराशाई हो गया।

झांसी। 17सितंबर24*रुक-रुक कर हुई बारिश से किसान के खेत पर बना कुआं हुआ धराशाई हो गया।

समीपवर्ती ग्राम कदौरा में गत दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश से किसान के खेत पर बना कुआं हुआ धराशाई हो गया जिससे पीड़ित किसान ने राजस्व विभाग क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की।
मऊरानीपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कदौरा निवासी किसान भगवत प्रकाश एवं देवप्रकाश अहिरवार दोनों भाईयों ने संयुक्त रूप से बताया कि गत दिनों हुई जोरदार बरसात से खेत पर बना पक्का कुआं अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया है जिससे किसान को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित किसानों ने बारिश से गिरे कुएं का संबंधित राजस्व विभाग मऊरानीपुर से मौका मुआयना कर क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

Taza Khabar