झांसी। 16, सितंबर 2024 ग्राम भदरवारा में दो दिनों तक निकाला गया राम-जानकी मंदिर का विमान जल बिहार के लिए भक्तों की रही भीड़।
मऊरानीपुर । शुक्ल पक्ष की एकादशी तथा द्वादस तिथि को श्री राम-जानकी मंदिर भदरवारा का विमान साज सज्जा के साथ जल विहार के लिए गाजे बाजे के साथ ग्राम अटारन, भिटारन, भदरवारा से संबंधित सभी मजरों में भ्रमण कराया गया। जिसमें ग्रामीणों ने अपने अपने दरवाजे पर मंगल कलश रखकर विमान में विराजमान देव प्रतिमाओं का पूजन, अर्चन करते हुए आरती उतारी। इससे पहले मंदिर के पुजारी मुन्ना महाराज ने राम, लक्ष्मण, सीता की प्रतिमाओं की भव्य झांकी सजाकर जल बिहार के लिए ले जाकर विमान में विराजमान राम-जानकी का पवित्र जल से जल विहार कराया। भ्रमण उपरांत मंदिर में वापस आए भगवान की पुजारी ने आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। वही ग्राम पंचायत भदरवारा स्थित हनुमानजी मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर को बुढ़वा मंगलवार को धार्मिक आयोजन किया जाएगा जिसमें रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम होगा उपरोक्त जानकारी आयोजन कमेटी तथा ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण