झाँसी30सितम्बर*शुक्रवार को दोपहर बाद झांसी पहुंचे उ0प्र0 के डिप्टी सीएम
शुक्रवार को दोपहर बाद झांसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य उन्होंने में कहा अखिलेश यादव है अपराधियों के सरगना।
झांसी 30 सितंबर । सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह के खिलाफ हुई कार्यवाही के सवालों पर पत्रकारों को जबाव देते हुए केशव प्रसाद मोर्या ने कहा कि अपराधियो की जगह जेल में है। तथा अखिलेश यादव अपराधियो को संरक्षण देने का काम करते है।वही पीएफआई के मुद्दे पर जहां विपक्ष सरकार को घेर रहा हैं। तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की पीएफआई हिंसा फेलाने वाला संगठन है। जिस पर सरकार द्वारा जांच की गई। और जांच में पाया गया है की देश में मुस्लिम आबादी को भ्रमित करने वाले संगठन पर कार्यवाही की गई है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की हमारी भाजपा सरकार में अपराधियो पर कार्यवाही होती है संरक्षण नही दिया जाता है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
बाइट । केशव प्रसाद मौर्य

More Stories
नई दिल्ली २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल