May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी30सितम्बर*अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम देवरीसिंहपुरा में चला बुलडोजर

झाँसी30सितम्बर*अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम देवरीसिंहपुरा में चला बुलडोजर

झाँसी30सितम्बर*अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम देवरीसिंहपुरा में चला बुलडोजर

तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरीसिंहपुरा में अतिक्रमण के खिलाफ मऊरानीपुर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की जिसमें लाखों रुपए कीमत की 22 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया है।

झांसी 30 सितंबर । उप जिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। मौजा देवरी सिंहपुरा में काल भैरव मंदिर के पीछे सड़क किनारे 22 बीघा जमीन पर रानीपुर निवासी कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था सड़क किनारे भूमि होने के कारण उक्त जमीन की कीमत एक करोड रुपए बताई जा रही है। उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में नयाब तहसीलदार अवनीश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक अभिराम सिंह, चौकी प्रभारी अनुज कुमार, राजस्व कानून गो संतोष कुमार, लेखपाल बृजेंद्र खरे, अंकित यादव, भूपेंद्र अनुज कुमार आदि टीम सहित भारी पुलिस बल के साथ काल भैरव सड़क से मध्यप्रदेश के हरकनपुरा को जाने वाली सड़क किनारे बताया गया कि यहां रानीपुर निवासी तीन व्यक्तियों ने मौजा देवरी सिंहपुरा के गाटा संख्या 132 रकबा 2 , 907 हेक्टेयर की नाप तोल की गई। जिसमें प्रशासनिक टीम ने पाया कि एक बड़े क्षेत्रफल पर लोगों द्वारा बाकायदा फसल बोई गई है। ग्रामीणों की माने तो उक्त लोग लंबे समय से इस एक बड़े क्षेत्रफल पर लगातार अपनी फसल उगाते चले आ रहे है। लेखपालों की टीम से उक्त गाटा की नापतोल कराकर जेसीबी से चारों तरफ खाई खुदवा दी और चिन्हित कर दिया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि इन तीनों भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मौजा में और भी तमाम जगह अवैध रूप से लोगों ने कब्जा कर लिया है जिससे राजस्व की टीम छानबीन में जुटी है। यदि इस तरह का कहीं और भी अतिक्रमण पाया गया तो नाप कर संबंधित अतिक्रमण कारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author