झाँसी23सितम्बर*घाटकोटरा स्कूल में बच्चों को निशुल्क वितरित की गई पाठ्य पुस्तकें।
झांसी 23 सितंबर। सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण संबेलियन विद्यालय घाट कोटरा में किया गया। खंड शिक्षा विभाग मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घाटकोटरा में शासन द्वारा भेजा गया कक्षा एक से लेकर आठ तक का पाठ्यक्रम अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रधान प्रतिनिधि हरमुख सिंह परिहार की देखरेख में बांटा गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रघुराज सिंह सोलंकी. राजेश श्रीवास्तव, धर्मवीर, सुशांत खरे,गजेंद्र सिंह परिहार, हरी सिंह परिहार नन्दकिशोर, धर्मेन्द्र कुमार, सपना देवी, जाकिर हुसैन, अनीता देवी, शिक्षा प्रबंध समिति अध्यक्ष गनेश सोनी तथा अभिभावकगण मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर
नई दिल्ली06जुलाई25*मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की, ट्रंप को राजनीति में सीधी टक्कर देने की तैयारी*