April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी06अगस्त*हर घर तिरंगा के तहत आवास लाभार्थियों को किया जागरूक।

झाँसी06अगस्त*हर घर तिरंगा के तहत आवास लाभार्थियों को किया जागरूक।

झाँसी06अगस्त*हर घर तिरंगा के तहत आवास लाभार्थियों को किया जागरूक।

मऊरानीपुर (झांसी) हर घर तिरंगा तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को विकासखंड की ओर से जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीशराम गौतम, तथा खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर गणेश वर्मा सहित विकासखंड के कर्मचारी एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान मऊदेहात प्रधान गुड्डू मिस्त्री ने हर घर तिरंगा योजना की तारीफ करते हुए लाभार्थियों से कहा कि सरकार की ओर से गरीब लोगों को अपने योजना दी जा रही है। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक ने विस्तृत रूप से योजना के संबंध में तथा हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को भारतीय आन बान शान का प्रतीक झंडा तिरंगा वितरण किया गया। इस दौरान हरिमोहन एडीओ आईएसबी, रामबाबू पहारिया लेखाकार, मोहम्मद फैजान अफरीदी खान वरिष्ठ सहायक, सुरेंद्र कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, हरिश्चंद्र पटेल सचिव, इंद्रविजय गौतम, जाफर खान, सुनील वर्मा, कौशलेंद्र सिंह चौहान, सहित अनेक ग्रामों के प्रधान उपस्थित रहे।कि

About The Author

Taza Khabar