May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की महत्वपूर्ण खबरें

झाँसी03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की महत्वपूर्ण खबरें

झाँसी03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की महत्वपूर्ण खबरें

मऊरानीपुर।असमय बारिश एवं ओलावृष्टि की बजह से पिछले कई दिनों से मौसम बेहद खराब बना हुआ है। जिससे बार बार हो रही बेमौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से किसानों की रबी की फसलें बर्बाद हो गई है। शनिवार की शाम आसमान से गिरे आले व बेमौसम हुई बरसात से मऊरानीपुर तहसील व ब्लॉक क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों में खेतों में पककर खड़ी, कटी रखी मटर, मसूर, जौ, लाही, चना, गेहूं आदि रबी की फसलें ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात की भेंट चढ़ जाने से पूरी तरह से खेतों में ही खराब होकर नष्ट हो गई है। क्षेत्र के ग्रामों में शनिवार की शाम को सौ ग्राम से लेकर दो सौ ग्राम के बड़े बड़े ओले गिरने से सभी फसलें नष्ट होकर खेतों में दानों सहित जगह जगह बिखर गई है। जिससे किसानों ने जिलाधिकारी झांसी, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर से दैवीय आपदा की भेंट चढ़ चुकीं पूरी फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर मुआवजा राशि के साथ फसलीय बीमा योजना का लाभ दिलाया जाने की मांग खिलारा, बसरिया, भण्डरा, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, खकौरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, पठा, ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा, भदरवारा, बुखारा, खरकामाफ, सितौरा, बड़ागांव, चुरारा, मथूपुरा, अटारन, भिटारन, परसारा, ऊसरन, सिद्धपुरा, रौनी, कंजा, चितावत, सिगरवारा, हीरापुर, बख्तर, कैलुआ, बीरा, धोर्रा, रेवन, स्यावरी, सुहागपुरा, कोटरा, चुरारी, झांकरी, पिपरोखर, धमना पायक, बरौरी, रूपधामना, अक्सेव, गढ़वा, बुढ़ाई, बचेरा, बेरबई, किशोरपुरा, महेवा, धवाकर, चकारा, बम्हौरी, सिजारी बुजुर्ग, खुर्द, इटाइल खदरका, खनुआ, मडवा, तिलैरा, बरौरा आदि ग्रामों के किसानों ने करते हुए फसलों में हुए नुक्सान की भरपाई शासन प्रशासन से कराये जाने को कहा है। वही क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जिस दिन से मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में अनावृष्टि ओलावृष्टि हुई है तभी से इफको टोकियो फसल बीमा कंपनी का टोल फ्री नम्बर नही लग रहा है। जिससे किसान रबी फसलों में हो रहे नुकसान की शिकायत भी दर्ज नही करा पा रहा है।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत घाटकोटरा में अंबेडकर पार्क पर अवैध तरीके से किए गए कब्जे को हटवाने की मांग ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की है।मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम घाटकोटरा में अंबेडकर पार्क की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अवैध तरीके से जबरन कब्जा कर रहे है। उपरोक्त जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी को देते हुए बताया कि ग्राम में खसरा संख्या 150, खाता संख्या 00768 तथा क्षेत्रफल 0.202 हैक्टेयर रकवा की जमीन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क हेतु आरक्षित की गई थी। जिस पर किसी कारण से अंबेडकर पार्क की बाउंड्रीज नही बन पाई है। जिसका फायदा गांव के कुछ अराजक तत्व किस्म के लोगों द्वारा उठाते हुए उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। दिए गए ज्ञापन में सोनू, शिवम, अरविंद ,रमाकांत, अनुराग, ब्रजेंद्र, रोहित, प्रताप नारायण, ज्ञाप्रसाद, रमाप्रसाद, महेंद्र ,मानवेंद्र, कल्लू आदि के हस्ताक्षर है।

मऊरानीपुर । चुरारा भाजपा मंडल के ग्राम भदरवारा, बुखारा बड़ागांव में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लाभार्थी अभियान चलाते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बूथ चलो बूथ जीतो के तहत योजनाओं का बखान किया गया। इस प्रदीप पटेल, जयप्रकाश पाल, महेश श्रीवास , गनेश प्रसाद सोनी, रमाकांत तिवारी, मुन्नीलाल श्रीवास,पवन शर्मा, धमेंद्र शर्मा, दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar