झाँसी03अगस्त*खकौरा के सरकारी विद्यालय का मऊरानीपुर एसडीएम एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षण चार शिक्षक मिले नदारद।
मऊरानीपुर ( झांसी) ग्राम पंचायत खकौरा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का उप जिला अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा एवं तहसीलदार मनोज कुमार ने बुधवार दोपहर एक बजे औचक निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय बंद मिलने से एसडीएम ने बताया कि ऐसे लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को पत्र भेजा जाएगा। बताते चलें कि धसान एवं उर नदी नदी उस पार के अधिकांश सरकारी विद्यालयों का यही हाल है कि देर खुलना एवं समय से पहले बंद हो जाना। वही क्षेत्र में अनेक प्राइवेट स्कूल वगैर मान्यता के शिक्षा विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहे है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।