झाँसी03अगस्त*खकौरा के सरकारी विद्यालय का मऊरानीपुर एसडीएम एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षण चार शिक्षक मिले नदारद।
मऊरानीपुर ( झांसी) ग्राम पंचायत खकौरा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का उप जिला अधिकारी मृत्युंजय मिश्रा एवं तहसीलदार मनोज कुमार ने बुधवार दोपहर एक बजे औचक निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय बंद मिलने से एसडीएम ने बताया कि ऐसे लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को पत्र भेजा जाएगा। बताते चलें कि धसान एवं उर नदी नदी उस पार के अधिकांश सरकारी विद्यालयों का यही हाल है कि देर खुलना एवं समय से पहले बंद हो जाना। वही क्षेत्र में अनेक प्राइवेट स्कूल वगैर मान्यता के शिक्षा विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहे है।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।