झाँसी01सितम्बर24*शिवाचर्न, पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन।
झाँसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक
मऊरानीपुर (झांसी)। 1 सितंबर 2024। ग्राम पंचायत पठा स्थित हाट-बाजार परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से चल रहे 9 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में शिवाचर्न, पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें जबलपुर से आए श्रीमद्भागवत पुराण कथा के व्यास महन्त सुखरामदास ढेलसा महाराज ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को आदर्श मानते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटा भाई हो तो लक्ष्मन जैसा और बड़ा भाई हो तो श्रीराम जैसा। इसी प्रकार हम सभी को भी आपस में एक दूसरे से मनमुटाव नही रखते हुए मिलजुल रहना चाहिए। जैसे त्रेतायुग में भगवान श्रीराम चौदह वर्ष वन में रहे तो उनका साथ छोटे भाई लक्ष्मण ने बराबर दिया। इसी प्रकार श्रीमद्भागवत पुराण की कथा हम सभी भाईयों को एक दूसरे पर विपत्ति में साथ देने की सीख देती है। धर्माचार्य ने रुक्मणी विवाह की कथा का सुंदर शब्दों में मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि धर्म की ध्वजा लेकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए निकले हुए है। कथा यजमान प्रियंका मुलायम राजपूत पुराण की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान कृष्ण कुमार नायक, कमलेश पाल , गोलू सिंह बुंदेला, सोनू सिंह बुंदेला, दयाराम राजपूत, रामलाल कुशवाहा, छक्कीलाल राजपूत, हरवेद्र, अरविन्द कुशवाहा, नत्थू कुशवाहा, परशुराम कोटेदार, रामप्रसाद यादव, दीपचंद श्रीवास, राजेन्द्र पाल, विजय पाल, राजू राजा बुंदेला, जयविदं पाल, हरिदास, मनोज, रामकुमार, मथुरा प्रसाद, देवेन्द्र, अरविन्द, अस्सू विश्वकर्मा, कन्हैयालाल लक्ष्मी प्रसाद, चंचल सिंह, राजा परमार, ध्रुव राजा परमार,
श्रीराम बुंदेला,लक्ष्मी राजपूत
रामजी राजा, शिव नारायन रिछारिया सहित अनेक श्रोतागण मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*