January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर31अक्टूबर*आरपीएफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया*

जोधपुर31अक्टूबर*आरपीएफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया*

जोधपुर31अक्टूबर*आरपीएफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया*

दिनांक 30.10.2022 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए श्रीमान् अनुराग मीणा – वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त व सहायक सुरक्षा आयुक्त जोधपुर के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर स्टाफ द्वारा रेलवे स्काउट एवं गाईड स्टाफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन जोधपुर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नाटक के माध्यम से यात्रियों को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने बाबत् जागरूक किया गया साथ ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मैगाफोन के माध्यम से रेलवे स्टेशन व सवारी गाड़ी पर उद्घोषणा कर यात्रियों को अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चाजें नही लेने, बिना उचित कारण के अलार्म चैन नहीं खींचने, रेल लाईन कास नही करने एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने तथा रेलगाड़ी की छत व पायदान पर यात्रा नहीं करने बाबत् समझाईस कर जागरूक अभियान चलाया।

Taza Khabar