May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31अक्टूबर*श्री सतीश महाना, अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश जी का ‘सम्मान-समारोह’ एवं “राजनीतिक जीवन से परे" - एक वार्ता 

कानपुर31अक्टूबर*श्री सतीश महाना, अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश जी का ‘सम्मान-समारोह’ एवं “राजनीतिक जीवन से परे” – एक वार्ता 

कानपुर31अक्टूबर*श्री सतीश महाना, अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश जी का ‘सम्मान-समारोह’ एवं “राजनीतिक जीवन से परे” – एक वार्ता

श्री सतीश महाना, अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश जी का ‘सम्मान-समारोह’ एवं “राजनीतिक जीवन से परे” – एक वार्ता (Felicitation and Talk Show – Life Beyond Politics) पर एक विशेष सत्र

दिनाँक 30.10.2022 को समय सायं 06:00 बजे, मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा
श्री सतीश महाना, अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तर प्रदेश, जी के सम्मान में एवं
उनके “राजनीतिक जीवन से परे” (Felicitation and Talk Show – Life Beyond Politics) पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया था। मर्चेंट्स चैम्बर के इतिहास में प्रथम बार इस तरह का एक अनूठा एवं स्वर्णिम आयोजन किया गया।

भाग -1

मर्चेंट्स चैम्बर के अध्यक्ष श्री अतुल कनोडिया ने माननीय श्री सतीश महाना जी, अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तर प्रदेश, जी का कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए पदार्पण विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र मोहन गुप्त, पूर्व सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष, मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ़ उत्तर प्रदेश, सभागार मे उपस्थित शासन व प्रशासन के प्रतिनिधि, समस्त अतिथिगण, मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्यगण, प्रेस एवं मीडिया से पधारे पत्रकार
एवं छायाकार बन्धुओं, का मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के गौरवशाली 90वें वर्ष के
उल्लहासपूर्ण समारोह एवं विशेष वार्ता में सभी का सादर स्वागत, अभिनन्दन एवं वंदन किया।
आप सभी महानुभावों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपने ही मध्य उपजे कमल, ओजस्वीवक्ता, एवं शनै मुस्कान वाले व्यक्तित्व के विचारों से लाभान्वित होने हेतु यहाँ पधारकर निश्चय ही मर्चेन्ट्स चैम्बर ऑफ़ उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया है। वैसे तो मैं चेंबर के काउंसिल के एवं चेंबर के प्रत्येक सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं परंतु इस कार्यक्रम को धरातल पर लाने एवं सफल बनाने में मैं, डॉ अवध दुबे, श्री सुधींद्र जैन, डॉ ए.एस प्रसाद, एवं डॉक्टर अतुल कपूर जी को विशेष आभार व्यक्त करता हूं। आज के इस कार्यक्रम को श्री सतीश महाना जी के राजनीतिक जीवन से परे एक पारिवारिक दोस्ती एवं एक अन्य शैली में आयोजित किया गया है। इसमें हम सभी श्री महाना जी के जीवन को और गहराई से जानने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री कनोडिया ने श्री महाना जी से कानपुर के उद्योगों को और विस्तार देने देने का निवेदन किया और कहा कि B.I.C. और N.TC. की कई एकड़ जमीन खाली पड़ी है । जिस पर हम लगभग 10,000 करोड़ की लागत से औद्योगिकरण कर सकते हैं जो हमारे यूथ एवं प्रतिभावान व्यक्तियों को कानपुर में ही रोकने का द्योतक होगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.