जोधपुर29जून2023*बचत, राहत एवं बढ़त के साथ कैंप में हो रहे आमजन के सपने साकार। मुख्यमंत्री मंहगाई राहत केम्प राजस्थान।
राज्य सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज जोधपुर जिले के पाल गाँव में केम्प का अवलोकन किया । 10-10 योजनाओं की सुरक्षा गारंटी कार्ड पाकर ग्रामीण जता रहे गहलोत सरकार का आभार |सभी ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री महगाई राहत केम्प लगवाने पर जताया मुख्यमंत्री जी का आभार और कहा कि अबकी बार फिर गहलोत सरकार। केम्प में लुणी विधायक महेन्द्र विश्नोई विजयलक्ष्मी पटेल अध्यक्ष देहात महिला काग्रेंस जोधपुर, गोपाराम मेघवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और हनुमान सिंह पुरोहित खारा बेरा व भल्लाराम सारण पाल सरपंच, महेन्द्र सारण ब्लॉक अध्यक्ष, श्रवण सारण पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे।
विजयलक्ष्मी पटेल
अध्यक्ष
देहात महिला कांग्रेस जोधपुर

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित