जोधपुर29जून2023*बचत, राहत एवं बढ़त के साथ कैंप में हो रहे आमजन के सपने साकार। मुख्यमंत्री मंहगाई राहत केम्प राजस्थान।
राज्य सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज जोधपुर जिले के पाल गाँव में केम्प का अवलोकन किया । 10-10 योजनाओं की सुरक्षा गारंटी कार्ड पाकर ग्रामीण जता रहे गहलोत सरकार का आभार |सभी ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री महगाई राहत केम्प लगवाने पर जताया मुख्यमंत्री जी का आभार और कहा कि अबकी बार फिर गहलोत सरकार। केम्प में लुणी विधायक महेन्द्र विश्नोई विजयलक्ष्मी पटेल अध्यक्ष देहात महिला काग्रेंस जोधपुर, गोपाराम मेघवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और हनुमान सिंह पुरोहित खारा बेरा व भल्लाराम सारण पाल सरपंच, महेन्द्र सारण ब्लॉक अध्यक्ष, श्रवण सारण पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे।
विजयलक्ष्मी पटेल
अध्यक्ष
देहात महिला कांग्रेस जोधपुर
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।