जोधपुर28जून*कोमल पवार बनी मिस ग्लैमर राजस्थान डिजाइनर चॉइस
ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स द्वारा आयोजित मिस, मिसेज़ व मिस्टर ग्लैमर राजस्थान 2022 के ग्रैंड फिनाले का समापन होटल लोटस अनंता एलीट कोटा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । शो के मुख्य अतिथि दिनेश विजय (डायरेक्टर ऑफ मा भारती ग्रुप), राजकुमार माहेश्वरी (डायरेक्टर ऑफ माहेश्वरी रेसोर्ट) व कुलदीप जी (डायरेक्टर ऑफ LBS ग्रुप) ने दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की। जिसमें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों में भाग लिया। शो के निर्देशक रीता शर्मा जो कि मिसेज़ क्लासिक गैलेक्सी 2019 रह चुकी है व डॉ जितेंद्र शर्मा है। शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्टर व मॉडल करण मेहट, मिसेज़ रोम वराडकर (मिसेज़ इंडिया पसिफ़िक 2019 फर्स्ट रनर अप), टीना खान (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट), मिसेज़ शैव्या गौतम माहेश्वरी (मिसेज़ इंडिया रोताल ब्यूटी), हिमांशु अरोरा (डायरेक्टर ऑफ मैगपाई इंस्टिट्यूट), रोहिताभ सोनी (डायरेक्टर ऑफ गोल्डस जिम) ने अपना जजमेंट दिया। फिनाले में बड़ो के साथ-साथ प्रिंस व प्रिंसेस केटेगरी ने भी सभी दर्शको को मनमोहित कर दिया। मिस्टर, मिस व मिसेज़ केटेगरी में तीन राउंड हुए जिसमे पहला इंट्रोडक्शन राउंड था जिसमे तीनो केटेगरी के प्रतिभागियों ने जूरी के सामने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय दिया तथा दूसरे राउंड में सभी प्रतिभगियों ने इंडो-वेस्टर्न लुक में वाक कर अपना आत्मविश्वास दिखाया तथा अंत में क्वेश्चन आंसर राउंड था जिसमे सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ जूरी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। वही प्रिंस व प्रिंसेस केटेगरी में भाग लेने वाले सभी बच्चे प्रतिभगियों के दो राउंड हुए जिसमे पहला इंट्रोडक्शन राउंड था जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक रैंप वॉक के साथ अपना परिचय दिया व जूरी तथा दर्शको के मन को मोह लिया। तथा दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों ने वॉक कर सभी दर्शको व जूरी को लुभाया। वहाँ उपस्थित सभी स्पॉन्सर को सम्मानित किया। तथा अंत मे विनर अनाउंसमेंट की गई। जिसमें मिस्टर केटेगरी में कोटा मिस्टर क्षितिज चोपड़ा विनर रहे व कोटा के मिस्टर अशरफ अंसारी फर्स्ट रनरअप व जोधपुर के मिस्टर राशिद खान सेकंड रनरअप रहे व कोटा के पुरुषार्थ व मयंक डिज़ाइनर चॉइस विनर रहे । मिस केटेगरी में उदयपुर की मिस कसक विनर रही जिन्हें डेल्ही डिजिटल कंपनी की ओर से आईफोन 13 गिफ्ट दिया गया तथा कोटा की श्रुति पंवार फर्स्ट रनरअप, बारां की नंदिनी सिंह सेकंड रनरअप व जोधपुर की कोमल पंवार डिज़ाइनर चॉइस विनर रही। मिसेज़ केटेगरी में बीकानेर की प्रियंका देवना विनर रही तथा कोटा की नीलम फर्स्ट रनरअप, जयपुर की रिंकू सेकंड रनरअप व कोटा की लेखा शर्मा डिज़ाइनर चॉइस विनर रही। तथा प्रिंस केटेगरी में 5 से 10 आयु वाले ग्रुप में उदयपुर के मितांश विनर व कोटा के सिद्देश फर्स्ट रनर अप रहे तथा 11 से 16 आयु वाले ग्रुप में कोटा के रष्मित जैन विनर रहे व कोटा के रुद्राक्ष फर्स्ट रनर व विशेष सोनी सेकंड रनर अप रहे। प्रिंसेस केटेगरी में 5-10 आयु वाले ग्रुप में जोधपुर की अनिशा रॉय विनर रही व जोधपुर की योगान्शी फर्स्ट रनरअप, कोटा की नाइरा सेकंड रनरअप व कोटा की माही सभरवाल डिज़ाइनर चॉइस विनर रही। तथा 11-16 आयु वाले ग्रुप में कोटा की अक्षी सोनी विनर रही व जिया पांड्या फर्स्ट रनरअप, जोधपुर की जयश्री सेकंड रनरअप व कोटा की अपूर्वा डिज़ाइनर चॉइस विनर रही। शो की शुरुआत में ब्राइड-ग्रूम डिज़ाइनर शो हुआ जिसमे प्रतिभागियों म मेकअप टीना खान (टीना ब्यूटी जोन), व ब्राइड ड्रेस वासी कलेक्शन व ग्रूम ड्रेसेस वर-वधु (अल्ताफ खान) ने दिया। शो में ऑफिसियल मेकअप पार्टनर रानी ब्यूटी जोन (रमा विजय) थी। ऑफिसियल ड्रेस डिज़ाइनर चिंटू खान (शफीन टेलर) व निधि सभरवाल (रॉयल स्टाइल) थे। शो में फोटोग्राफी फेमिना स्टूडियो (वसीम पठान) ने की। व शो के एंकर निषेध सोनी थे।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*