November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर25जून* के  लायनस प्रांत 3233E-2 के एडवोकेट विमल प्रकाश सेठ अध्यक्ष और लायन सुहाग चक्रवती सचिव बनी हैं।

जोधपुर25जून* के  लायनस प्रांत 3233E-2 के एडवोकेट विमल प्रकाश सेठ अध्यक्ष और लायन सुहाग चक्रवती सचिव बनी हैं।

लायंस क्लब जोधपुर

जोधपुर25जून* के  लायनस प्रांत 3233E-2 के एडवोकेट विमल प्रकाश सेठ अध्यक्ष और लायन सुहाग चक्रवती सचिव बनी हैं।

आज लायंस क्लब के संचालक मंडल की सभा और सामान्य सभी लायन सलाहकार उषा गर्ग के कार्यालय में हुई सर्व सम्मति से 2022-23 के लिए अध्यक्ष पद पर विमल प्रकाश सेठ को और सचिव सुहाग चक्रवर्ती जी को बनाया गया है अध्यक्ष विमल सेठ और सचिव सुहाग चक्रवर्ती ने बताया इस वर्ष हमारे प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल जी के ध्येय वाक्य सोच बदलो जीवन बदल जाएगा पर काम किया जाएगा सभी जरूरत मंडी को नि:सहायों व विकलांग लोगों को मंद बुद्धि दिव्यांग लोगों को नेत्रहीनों के लिए लीक से हटकर विशेष सेवा कार्य किए जाएंगे उन्होंने एमसीसी लायन संजय भंडारी जी ने मुस्कुराहट के साथ सेवा के लिए कहा चाहे कोई भी दौर आए ये परमानेंट होना चाहिए सदा मुस्कुराहट से सेवा स्वयं बोलते ही चेहरे में आ जाती थी का भी ध्यान रखेंगे सभी का आशीर्वाद लेंगे इसमें अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लाडिया जी के चरण छूकर आशीर्वाद लेंगे लायन प्रांतीय सलाहकार सुधीर सोगानी जी पीडीजी लायन ओ एल दवे जी पीएमसीसी अरविन्द शर्मा जी पीडीजी राजेंदर अग्रवाल जी डॉक्टर आलोक व्यास जी पीडीजी लायन सुखराज मेहता जी पीडीजी लायन अनिल नाहर जी पीडीजी लायन चंचल गोयल जी पीडीजी लायन आरके अजमेरा पीडीजी लायन कुरावत साहब पीडीजी लायन सतीष बंसल वीडीजी डाक्टर संजीव जैन जी वीडी जी 2 लायन श्याम सुंदर मंत्री जी सभी से मार्गदर्शन लेकर सेवा कार्य करेंगे।