November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर25जून*इम्तियाज चुंदडीगर चड़वा एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष बने

जोधपुर25जून*इम्तियाज चुंदडीगर चड़वा एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष बने

जोधपुर25जून*इम्तियाज चुंदडीगर चड़वा एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष बने

कॉम धुंदडीगर के समाजसेवी चड़वा ग्रुप की बैठक सम्पन्न समाज के स्तर को ऊंचा उठाने का लिया संकल्प

पदाधिकारियों का भी हुआ चुनाव

जोधपुर 24 जून। कौम चुंदडीगर के समाजसेवी चड़वा ग्रुप ने चडवों के नियाति नोहरे में आयोजित बैठक में समाज के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुन्दडीगर ने इस शुभ कार्य के लिए ग्रुप को मुबारकबाद दी और उनकी हौसला अफजाई की।

ऑल राजस्थान चडवा वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष असद चुन्दडीगर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरकार की और से शिक्षा क्षेत्र में दी जाने वाली विशेष सुविधाएं व सहायता सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर समाजसेवी जाहिद हुसैन चुन्दडीगर एवं अब्दुल बारी ने भी अपने विचार

रखे।

चुनाव अधिकारी असद चुन्दडीगर एवं शम्मु भाई के निर्देशन में समाज सेवी चड़वा ग्रुप के पदाधिकारियों के चुनाव भी सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए। चुनाव में जाहिद हुसैन चुंदडीगर सरपरस्त समाजसेवी इम्तियाज चुन्दडीगर अध्यक्ष बिलाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तैयब मोहम्मद शाहरुख उपाध्यक्ष अशफाक सचिव यासीन ढेरा सह सचिव मोहम्मद फरहान कोषाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सह कोषाध्यक्ष एवं मोहम्मद जुबेर प्रचार मंत्री निर्वाचित किये गए। अंत में निर्वाचित सभी ओहदेदारान को माला पहनाकर मुबारकबाद दी गई।

भवदीय

(इम्तियाज चुन्दड़ीगर ) चवों की गली, खाण्डा फलमा

सूरसागर विधानसभा, जोधपुर