जोधपुर22सितम्बर*विश्वकर्मा मंदिर में स्व. विनोद जांगिड़ की स्मृति में आयोजित वेक्सीनेशन शिविर में हुआ 141 लोगों का टीकाकरण*
जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में स्व. विनोद जांगिड़ (निजी सहायक, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं सूचना सहायक) की स्मृति में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें शास्त्री नगर सेक्टर सरदारपुरा की मेडिकल टीम द्वारा 141 लोगों का कोवेक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया गया।
मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, मंदिर कमेटी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और समाज के गणमान्य लोगों की मेजबानी में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवाया।
शिविर संयोजक महेश मांकड़ और ईश्वर मांकड़ ने बताया कि इस दौरान मंदिर कमेटी और स्व. विनोद जांगिड़ के परिजनों की ओर से शिविर में सहयोग करने वाली मेडिकल टीम और सहयोगियों का मोतियों की माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता