जोधपुर21जनवरी2023*अमावस्या पर सन्तों को प्रसादी देकर सेवा की गई !
माँ अन्नपूर्णा विप्र सेवा संस्था एवम राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि संत धाम प्रताप नगर जोधपुर में मासिक सेवा के चलते दिनांक 21/1/23 को शाम 6:30 बजे शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीमती राजुल जैन के नेतृत्व में सन्तों की प्रसादी गाजर का हलवा, समोसा, हल्दी की सब्जी व रोटी बनाकर व खिलाकर सेवा की गई !
सेवा कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ओझा, अविनाश मुथा, गिरधारी लाल सोनी, बद्रीनारायण हर्ष, नमिता प्रजापत, संगीता शर्मा, बलजीत सोनी, महेश जोशी, अक्षिता कछवाहा, डॉ नीलिमा शेखावत, आनन्द व्यास, कमलेश छंगाणी, अंकित पुरोहित, श्रीमती मैना व्यास, धीरज जैन, पवन मिश्रा, जीतू आदि द्वारा सहयोग किया गया!
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी
दिल्ली28अक्टूबर25*एसिड अटैक का मामला सरासर फर्जी निकला
नई दिल्ली28अक्टूबर25*महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और संपूर्ण राष्ट्र के लिए सुख-शांति की कामना की।