May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर21अप्रैल*बैसाखी के शुभ दिन पर अजनेश्वर धाम मे गायो को खिलाई खीरा ककड़ी व पक्षियों को दिया चुग्गा पानी।

जोधपुर21अप्रैल*बैसाखी के शुभ दिन पर अजनेश्वर धाम मे गायो को खिलाई खीरा ककड़ी व पक्षियों को दिया चुग्गा पानी।

जोधपुर21अप्रैल*बैसाखी के शुभ दिन पर अजनेश्वर धाम मे गायो को खिलाई खीरा ककड़ी व पक्षियों को दिया चुग्गा पानी।

जोधपुर:-आज बीज के शुभ दिवस पर अजनेश्वर धाम गोशाला(बाईजी महाराज आश्रम) सिवान्चि गेट शमशान घाट के ऊपर
*श्री जियो और जीने दो संस्थान* के संस्थापक महावीर कांकरिया अध्यक्ष सुशीला कांकरिया ,श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा परिवार द्वारा गोमता को स्वस्थ वर्धक पोष्टिक मन भावन 600 किलो खीरा ककड़ी का भोजन आज फिर कराया गया व कबूतरों के लिए चुग्गा दाना डाला गया व पानी की कुंडियो को भी जल से भर कर रखा गया
एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया की हमारी संस्था सेवा कार्य काफी समय से निरतर रोजाना गो व पक्षियों की सेवा हेतु तत्पर रहते हुए गऊ माता का पसिददा मन भावन आहार *(तर ककड़ी गाजर खरबुजा पत्ता गोभी खीरा ककड़ी फूल गोभी )* का विशेष भोजन कराती आ रही है व पक्षियों को चुग्गा दाना देते हुए व परिंडे को पानी से भर कर रख रहे है इस कारिक्रम मे चेतन जी शिव जी लक्ष्मण जी राहुल जी अग्रवाल गोपाल जी शारदा छोटे लाल जी जुगल किशोर लोहिया कन्हैया लाल मोहन सिंह सोलंकी का विशेष सहयोग रहा सभी का आभार व धन्यवाद सभी लोग आगे आकर जरूर गऊ सेवा व पक्षियों की सेवा कार्य
.जरूर करे एडवोकेट विजय शर्मा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.