जोधपुर09दिसम्बर*बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ने बेटी मीनाक्षी को न्याय दिलाने के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन*
*पिछले महीने बहन मीनाक्षी पुत्री हरिश्चंद्र साखी पावटा सी रोड़ निवासी जोधपुर को दहेज के लिए ससुराल द्वारा टार्चर किया गया,उसे मारा गया यहाँ तक कि 19 नवंबर को उसे जबरदस्ती सास,ससुर ओर पति ने ज़हर पिलाया 19 दिन संघर्ष के बाद 7 दिसम्बर को उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया इस तरह बेटियों के साथ ये अत्याचार होना क्या ये सही है जिसके पीहर पक्ष ने जरूरत से ज्यादा दहेज दिया फिर भी मीनाक्षी के पति हरीश, सास संतोष ओर ससुर भिखाराम जाजड़ा जो कि खीचीयान पीपाड़ निवासी इस बहन को दहेज के लिए ताना मारते थे उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करते थे और जहर पिलाने के बाद ससुराल वालों ने बचाने के नाटक किये लेकिन आज हमारी बहन मिनाक्षी इस दुनिया में नही रही जिसके दोषी इसके ससुराल वाले है जो कि सास ओर ससुर अभी तक फरार है यहां तक कि बहन मीनाक्षी का पार्थिव शरीर मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में है परिवार उसके न्याय की उम्मीद लगाए बैठे है मैं बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी जरूरतमंद बेटीयो की मदद के साथ साथ हर बहन को न्याय दिलाने के लिए तत्तपर खड़ी रहती हूं,आज ए डी एम श्रीमान मदनलाल जी नेहरा को संस्थान ने ज्ञापन सौपकर ये अपील कि की पुलिस प्रशासन पर जोर देकर इसके सास ओर ससुर को गिरफ्तार करे और इसके पति और सास व ससुर को कड़ी से कड़ी सजा दे और बहन मीनाक्षी को ओर उसके घरवालों को न्याय मिले*

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*