जोधपुर07जून*दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय प्रोग्राम का शुभारंभ*
उत्तम आश्रम कागा मार्ग नागोरी गेट जोधपुर मैं गुरु स्वामी उत्तम राम जी महाराज के 119 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन स्वामी रामप्रकाश आचार्य जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें सुबह की शुरुआत योगासन की विभिन्न मुद्राओं के साथ की गई जिसमें योगाचार्य संत सुखदेव जी महाराज के द्वारा योग से होने वाले विभिन्न फायदा के बारे में कुछ बातें बताई गई उसके पश्चात आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, विभिन्न भक्तजनों द्वारा आरती भजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी मौके पर गुरुवर स्वामी रामप्रकाश आचार्य जी के द्वारा विभिन्न पोस्टरों का भी विमोचन किया ग़या तथा आगामी 9 जून 2022 को होने वाले विशाल भजन संध्या वह 10 तारीख को होने वाले शोभा यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में श्रोता गणों को अवगत कराया गया इसी मौके पर विभिन्न भक्त वह साधु संत मौजूद थे जिनमें जोधपुर राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत जी और स्थानीय पार्षद धनराज मकवाना जी साध्वी अंजना जी हनुमान प्रसाद चेतन महाराज ताजारामजी महाराज व समिति से जुड़े विभिन्न सदस्य भक्तजन भारी मात्रा में मौजूद रहे

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न