March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*

जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*

जोधपुर05जुलाई*भीषण हादसा: जिंदा जल गए 3 लोग, 2 ट्रेलर टकराए*

*जोधपुर* राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में सोइंतरा के पास हाइवे पर दो ट्रेलर भिड़ गए. इस हादसे में एक ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. वहीं, ट्रेलर सवार दो ड्राइवर और खलासी को बाहर आने का मौका ही नहीं मिला, और तीनों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शेरगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर से सोइंतरा से पहले रात करीब 11 बजे दो ट्रेलर में टक्कर हो गई. टक्कर से पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली एक ही दिशा में जा रहे दोनों ट्रेलर के बीच फंस गए थे. हालांकि, ड्राइवर अपने ट्रैक्टर को जैसे-तैसे निकाल ले गया. इस दौरान ट्रेलर के डीजल टैंक फटने से आग लग गई. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए बालोतरा और जोधपुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. उनके पहुंचने तक पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर में सवार दो चालक और एक खलासी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक ट्रेलर कोलायत से मिट्टी लेकर निकला था जबकि दूसरे ट्रेलर में टाइल्स थी. तीनों मृतक बीकानेर जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान ट्रेलर चालक ढिलाना निवासी सतपाल पुत्र भीयाराम बिश्नोई, देआत्रा निवासी महेंद्र पुत्र रामुराम आचार्य और खलासी लीलाधर पुत्र जमनाराम आचार्य के रूप में हुई है. जोधपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि मृतकों के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, मेगा हाइवे से दोनों ट्रेलर को हटा दिया गया है और रास्ते को खुलवा दिया गया है. जोधपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि देर रात की घटना है और तीन लोगों की मौत हुई है

About The Author