July 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर04जुलाई23* सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

जोधपुर04जुलाई23* सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

जोधपुर04जुलाई23* सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

आज लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के तत्वाधान में सीएचबी सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे में कई डॉक्टर्स का माला साफा शॉल सर्टिफिकेट देकर मुंह मीठा कारवाकर किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष श्री परमसुख पुरोहित जी थे विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रवक्ता अजय त्रिवेदी जी थे कार्यक्रम आयोजिका क्लब अध्यक्ष ऊषा गर्ग थी गर्ग ने बताया वर्ष पर्यन्त हमे हारी बीमारी में रात दिन सेवाएं देते है लॉकडॉऊन के दौरान भी सैटेलाइट हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं मरीजों को वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सुविधाएं में अव्वल रहा उसके लिए हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट श्री नरसिंह माथुर ,डॉक्टर रमेश खत्री ,डॉक्टर जितेंद्र नारायण पुरोहित डॉक्टर महेंद्र पुरोहित डॉक्टर नीलिमा गोस्वामी डॉक्टर अंशुल माथुर ,डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल डॉक्टर मंदीप परिहार डॉक्टर स्वेता जीनगर डॉक्टर दीपक अग्रवाल भगवाणा राम मोहन कवर जगदीश माथुर उषा गर्ग ब्लॉक महा सचिव विजय मंगानी ब्लॉक सचिव इम्तियाज अली ललित जी योगेश जी विजय लक्ष्मी पीपल संजय पीपल चन्द्रकला गोस्वामी दीप्ति जालानी उपस्थित थे

Taza Khabar