जोधपुर 26 मार्च*पुखराज सांखला महासचिव पद पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (उत्तर)की कार्यकारिणी में नियुक्त किया
आज आदर्श जीनगर विकाश समिति , जोधपुर द्वारा मुजे पुखराज सांखला:- महासचिव पद पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ( उत्तर ) की कार्यकारिणी में नियुक्त किये जाने पर साथ हि राधेश्याम खीची को उपाद्यक्ष , डॉ धनपत गुजर को महासचिव , मुकेश चौहान को सूरसागर मंडल अध्य्क्ष , पद पर नियुक्त होने पर समिति व समाज बन्धुओ द्वारा हमरा स्वागत किया जिसके लिए हम सभी समिति का आभार प्रकट करते है
साथ हि नवनियुक्त समिति के पदाधिकारियों में अध्य्क्ष :- श्री मान डॉ श्रवण कुमार चौहान , उपाद्यक्ष :- राजेन्द्र आसेरी , सचिव :-गणेशलाल चौहान , कोषाद्यक्ष :-श्री मान लक्ष्मीचंद सांखला का हम सभी पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया और नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाइयां देकर खुशी जाहिर की ..
जीनगर एकता जिंदाबाद ..
जय जीनगर सा ….

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।