May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 26 मार्च* अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर 303 ग्राम हेरोइन के साथ लखनऊ गिरफ्तार।

लखनऊ 26 मार्च* अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर 303 ग्राम हेरोइन के साथ लखनऊ गिरफ्तार।

लखनऊ 26 मार्च* अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर 303 ग्राम हेरोइन के साथ लखनऊ गिरफ्तार।

 

 

रिपोर्ट – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ 26 मार्च*

*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*
*प्रेस नोट संख्याः 83, दिनांकः 26-03-2023*

*अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्कर 303 ग्राम हेरोइन के साथ लखनऊ गिरफ्तार।*

दिनांक 25-03-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को 300 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*
———————————–
1- अजमम खान पुत्र असलम खान नि0 336 अवध इन्क्लेव, सीतापुर बाईपास थाना-दुबग्गा लखनऊ।
2- अजय कुमार गुप्ता पुत्र बसन्त लाल गुप्ता नि0 460/48 रानी कटरा चौपटिया, थाना-सहादतगंज लखनऊ।

*बरामदगीः*
————
1. 300 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 30 लाख रूपये)
2. 1,450/- रूपये नगद।
3. 02 अदद मोटर साइकिल। (नं0 यूपी 32 ईटी 1456, यूपी 32 डीएक्स 9214)
4. 01 अदद मोबाइल फोन।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः*
—————————————
स्थानः चारोधाम मन्दिर रानी कटरा, थाना सहादतगंज, लखनऊ दिनांक 25-03-2023 समय 22.58 बजे रात्रि।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदांे में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री धर्मेष कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना क्षेत्र सहादतगंज में अजय गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना पर निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 प्रदीप सिंह, मु0 आरक्षी राज कुमार शुक्ला, नीरज पाण्डेय, रामनिवास, आरक्षी राजीव, अमित, अमर की एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहँुच कर चारोधाम मन्दिर रानी कटरा, थाना सहादतगंज, लखनऊ से उपरोक्त दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

अभियुक्त अजय गुप्ता नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि मैं बाराबंकी निवासी पप्पू से कच्चा माल मंगाता था, पप्पू डीएवी कालेज के पास आता था और वही पर मुझे कच्चा माल देता था, जिसे मै अपने घर पर हेरोइन के रूप में तैयार करता था। क्रूड से हेरोइन तैयार करने का तरीका भी पप्पू ने ही सिखाया था। अजमम के माध्यम से ही लखनऊ और आस-पास के जनपदों में हेरोइन की सप्लाई कराता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सहादतगंज, लखनऊ में मु0अ0सं0 47/2023 धारा 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

About The Author

Taza Khabar