✍️✍️बिग ब्रेकिंग न्यूज
जालौन06मार्च*बाबई स्वास्थ्य केंद्र मामले में नया मोड़ आया सामने*
*प्रसव कराने पहुंची महिला से अस्पताल में तैनात प्रीती नामक स्टाफ नर्स ने लिए थे पांच हजार रुपए*
*पत्रकारों ने स्वास्थ्य केंद्र बाबई के प्रभारी वीरप्रताप राजपूत से की उक्त मामले को लेकर बात*
*पत्रकारों से प्रभारी ने बताया कि महिला को रिफर करते समय स्वयं मौके पर थे मौजूद*
*कुछ समय बाद रिफर न करके पांच हजार रुपए लेकर कर दी डिलीवरी और नवजात की रोक दी सांसें*
*अस्पताल के प्रभारी भी है इस नर्स से त्रस्त*
*बड़ा सवाल-जब आपके सामने की जा रही महिला रिफर तो पैसे लेने की बात क्यों नही पता चल पाई आपको?*
*प्रभारी वीरप्रताप राजपूत ने की जांच,स्टाफ नर्स से की पूछताछ पैसे लेने की बात से स्टाफ नर्स हटी पीछे*
*बड़ा सवाल-प्रभारी साहब व सीएमओ साहब अब आप ही बताइए कि चोर चोरी करने के बाद कबूलता है क्या?*
*जो स्टाफ नर्स कह दे वही सच बाकी सब व्यर्थ*
*प्रभारी वीरप्रताप राजपूत की मिलीभगत से चल रहा बाबई अस्पताल में नर्स द्वारा लूटने का धंधा जोरों शोरों पर*
*कार्यवाही के नाम अधिकारी जपते हैं जांच का भजन*
*आखिर अपने भ्रष्ट लाडलों पर कार्यवाही करने में सीएमओ साहब की क्यों नही चलती कलम?*
*चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी*
*जब नोटों की गड्डियां हो जेब के अंदर तो अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स हुई सिकंदर*
*सीएमओ के द्वारा पिछले एक महीने से जांच का खेल लगातार जारी,स्टाफ नर्स हुई सीएमओ पर भारी*
*जनपद जालौन के अंर्तगत बाबई स्वास्थ्य केंद्र का मामला*
*✍️✍️ यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए