जालौन02जून*गांव सरसई में तालाब की खुदाई हो रही जेसीबी से व सफाई ट्रैक्टर से*
*सरसई ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक गरीबों का पेट काटकर बनना चाहते है करोड़ पति*
*तालाब को जेसीबी और ट्रेक्टर से चल रहा तालाब का काम मजदूरों का कर रहे है शिकार*
*मनरेगा मजदुर को कोई जगह नहीं मजदूरी के लिए मजदूरों की जगह ट्रैक्टर से काम कराया जा रहा है*
*ग्राम प्रधान सरसई राजेश कुमार रजक व सचिव दिलीप कुमार निरंन्जन से लेकर जेई तक हैं इस खेल में सम्मिलित अपनी दबंगई से करवा रहे है।कार्य*
*यहाँ भाजपा सरकार के शासन में मजदूरी नही मिलेगी तो मजदूरों का क्या होगा।*
*जिले में बैठे हैं भृष्ट अधिकारी तो कैसे होगा मजदूरों का सम्मान*
*क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में नही है मज़दूरों के लिए कोई मजदूरी का काम*
*सरकार तो बड़ी बड़ी डींगें मारती है कि मैंने मजूदरों को हमेशा सम्मान दिया*
*क्या यही सम्मान मिल रहा है कि मजदूरों को जनपद में नही मिल रहा काम*
*हर ग्राम पंचायत में हो रहा जेसीबी से काम ,बेचारे मजदूरों को नही मिल रहा उनका हक*।
*मजदूरों ने किया सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ,ट्रेक्टर से काम करवाते हुए ग्राम प्रधान की काली करतूत*
*अब आते है सीधे संवाद पर*
*आपको बता दे की यह मामला महेवा ब्लाक के सरसई ग्राम का है जहां के ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक है राजेश कुमार रजक कई महीनों से भ्रष्टाचार* *करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है जो किं बहुत सराहनीय है आपको बता दे कि राजेश कुमार रजक के भ्रटाचार* *पर पत्रकारों ने कई बार लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन राजेश कुमार रजक ने पत्रकारों को भी असब्द भाषा का प्रयोग करके पत्रकारों का अपमान किया* *और पत्रकारों के सम्मान में ठेस पहुंचाई और राजेश कुमार रजक अपने आपको की रावण समक्षते है लेकिन रावण का भी अभिमान श्री राम ने भी तोड़ दिया था* *जनता के साथ राजेश कुमार रजक रावण जैसा व्यवहार कर रहे है अब देखना यह है कि योगी आदित्यनाथ ऐसे रावण का संहार कब करेगे तभी राम राज्य* *आयेगा और राम राज्य में जनता तभी जनता को सुकून मिलेगा*
*रावण का संहार करेगे*
*राम अभी भी आयेगे*
*योगी जी आदेश करेगे*
*जनता जसन मनाएंगे*
*महेवा ब्लॉक के ग्राम सरसई का मामला*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)