May 31, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन 31 मार्च *ओवरलोड ट्रकों का रिलीज ऑर्डर बनवाने के नाम पर धन उगाही का धंधा जोरों पर*

जालौन 31 मार्च *ओवरलोड ट्रकों का रिलीज ऑर्डर बनवाने के नाम पर धन उगाही का धंधा जोरों पर*

जालौन 31 मार्च *ओवरलोड ट्रकों का रिलीज ऑर्डर बनवाने के नाम पर धन उगाही का धंधा जोरों पर*

*कोतवाली पुलिस के चर्चित लाडले इस खेल में है संलिप्त*

*प्रभारी निरीक्षक की छवि को धूमिल करने में लगे प्रभारी निरीक्षक के लाडले*

*चंद चर्चित सिपाहियो के दम पर चल रही कोतवाली कालपी*

*अपने आप को बताते हैं प्रभारी निरीक्षक का दायां व बायां हाथ*

*बड़ा सवाल-आखिर ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक क्या कुछ करेंगे कार्यवाही?*

*ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन ओवरलोड बालू भरे ट्रकों को रोकने के लिए कार्यवाही करने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है और ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर कार्यवाही करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है जिससे ट्रक चालकों में हड़कंप सा मच गया है।*

*इनसेट-*

*कहां से शुरू होता है कोतवाली कालपी में तैनात चंद सिपाहियों का धन उगाही का असली खेल*

*आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा चैकिंग के दौरान ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर चालान किया जाता है जिसमे तीन अलग अलग चालान होते है आर.टी.ओ,खनिज और सैल टैक्स जिसका जुर्माना ट्रक चालक भर देता है और रिलीज कराने का आदेश हो जाता है,यहां तक तो सब ठीक है।अब शुरू होता है कोतवाली कालपी पुलिस के चर्चित सिपाहियो का असली खेल जिनका नाम किसी से छिपा नहीं है।एक कहावत है कि नाम उसी का होता है जिसका काम होता है लेकिन जब वही काम मनमानी तरीके से होने लगे तो वह बदनाम होने लगता है खैर ट्रक को रिलीज कराने के लिए ट्रक चालक के थाने में पहुंचते ही कोतवाली कालपी के चर्चित सिपाही रिलीज ऑर्डर बनवाने के नाम पर पंद्रह सौ रुपए से पच्चीस सौ रुपए तक की धन उगाही करते है और रकम मिलते ही मिनटों में ट्रक का रिलीज ऑर्डर बना कर दे देते हैं फिलहाल ये खेल काफी दिनों से चल रहा है लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या जिले में बैठे आलाधिकारियों को इस खेल की जानकारी है या फिर यूं कह लें कि सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी अंजान बनते नजर आ रहे है।चर्चा का विषय तो नगर में यहां तक बना हुआ है कि कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के दम पर नही बल्कि चंद होनहार चर्चित सिपाहियो के दम पर चल रही है।*

*खैर अपने आप को प्रभारी निरीक्षक का दायां व बायां हाथ बताने वाले कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है लेकिन अब देखना ये उठता है कि आखिर ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक क्या कुछ कार्यवाही करते है या फिर ये खेल यूं ही चलता रहेगा ये तो आगामी समय ही तय करेगा।*

*✍️✍️यूपी आजतक से मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.