जयपुर25जुलाई24*तीज उत्सव *रंग रंगीलो लहरियो ,आई सावन री तीज* इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनायेगा।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिल्पी फाउंडेशन अपना तीज उत्सव *रंग रंगीलो लहरियो ,आई सावन री तीज* बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रहा है अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि इस उत्सव में सभी महिलाएं लहरिया पहन कर सोलह सिंगार के साथ अपने हुनर की प्रस्तुति देंगे l इस उपलक्ष में आज *उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से शिल्पी फाउंडेशन के सभी* मेंबर्स ने अपने आने वाले प्रोग्राम लहरिया उत्सव का पोस्टर विमोचन करवाया माननीय उप मुख्यमंत्री जी को बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य महिलाओं को राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देकर महिला सशक्तिकरण हेतु मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाना है l अवसर पर सुनीता अग्रवाल, प्रीति कुलश्रेष्ठ, सरिता विजयवर्गीय ,शांति भटनागर ,, कमलेश सोनी, अंजू अग्रवाल, मनीषा गुप्ता ,रंजना तिवारी, कुसुम सैनी, मीनाक्षी सेन, पीयूष अग्रवाल ईत्यादि मेंबर्स उपस्थित रहेl
आभार सहित
*शिल्पी अग्रवाल*
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*