May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर19जनवरी24*कभी अलविदा ना कहना

जयपुर19जनवरी24*कभी अलविदा ना कहना

जयपुर19जनवरी24*कभी अलविदा ना कहना

ऊर्जा से भरा संगीत व जीवन का संदेश देते हुए खट्टे -मीठे अनुभव यानि फुल इंटरटेनमेंट। यह अवसर था एम. पी. एस. इंटरनेशनल में 12वीं कक्षा के विदाई समारोह का। शिक्षा के पहले पायदान से रूबरू होकर जीवन का नया लक्ष्य हासिल करने को आतुर विद्यार्थियों के जीवन में एक वक्त आता है जब उनकी स्कूल से विदाई होती है । विद्यालय के ऑडिटोरियम में जूनियर्स ने सीनियर्स का तिलक लगाकर स्वागत किया । नृत्य और संगीत की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी व टाइटल पढ़े। लघु नाटिका द्वारा बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों के संघर्ष को बताया।
शैक्षणिक और सह- शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरजे शिवांगी , सीए शुभ माचीवाल, कृष्ण प्रिया हर्ष और ईसीएमएस अध्यक्ष श्री केदारमल भाला ने कहा कि युवा ही देश को उचित दिशा दे सकते हैं । इसलिए युवाओं का लक्ष्य प्रेरित होना जरूरी है। सचिव श्री दीपक सारडा व प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएंँ देते हुए कहा कि आप अपने सपनों को साकार करने हेतु पूरी शक्ति लगाकर प्रयास करें। शिक्षा का सही उपयोग समाज के नव-निर्माण में करें। इस अवसर पर एमएमसी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.