May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर13जून2023*गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए-- हिमांशु शर्मा

जयपुर13जून2023*गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए– हिमांशु शर्मा

जयपुर13जून2023*गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए– हिमांशु शर्मा

शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशन में मुंडावर में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गयाl इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने उपस्थित गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर सभी को चलना चाहिएlऔर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है,लेकिन पराजित नहीं!
शर्मा ने कहा कि अब जल्दी ही उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे एवं 50,000 प्रेरकों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कियाl
महंगाई राहत शिविर में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गैर सरकारी सदस्यों की भूमिका पर चर्चा की एवं आगामी राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों की योजना पर विचार विमर्श कियाl एवं आगामी ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों के चयन पर चर्चा सहित बजट घोषणा 2023 महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र की स्थापना के संदर्भ में निर्देश प्रदान किएl
जिला सह संयोजक ओमप्रकाश ने सभी गांधी कार्यकर्ताओं को गांधी प्रशिक्षण शिविर के शानदार एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम होने पर सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया! एवं आजादी के महानायकों पर प्रकाश डाला! प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कविता यादव ने गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने बिना खड़क बिना ढाल के अंग्रेजों की गुलामी से भारत को मुक्त कराया! शांति एवं अहिंसा से ही सभी का भला हो सकता है! इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ललित यादव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांधी कार्यकर्ता निरंतर घर-घर पहुंचा रहा है! इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक महेश गुर्जर सह संयोजक डॉ सुरेश शर्मा महेश पटेल मीडिया प्रभारी नवीन जवरिया के द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया l जिले से आए गांधी कार्यकर्ता अतुल नाथ योगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांधी भजन सुना कर प्रस्तुति दी न
प्रमुख रूप से इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मुंडावर पंकज बडगूजर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांधी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की इस अवसर पर सभी गांधी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य रूप से तहसीलदार रजनी यादव, डॉ सुरेश शर्मा, कोटकासिम ब्लॉक संयोजक अनिल रोहिल्ला, तिजारा संयोजक बख़्शा नंद भारती, अनिल बजाज, तपन कौशिक, मुकेश शर्मा, सूबेदार रघुवीर,भागचंद बोहरा,सरदारा गुर्जर, राजेश चौहान, धर्मराज शर्मा, ओम प्रकाश यादव, रामवीर प्रवीण, आरती गुप्ता सहित सैकड़ों गांधी कार्यकर्ता उपस्थित थे!

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.