May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर12जून23*अब तक *कैम्पों में लगभग 1.26 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित* किये जा चुके हैं।

जयपुर12जून23*अब तक *कैम्पों में लगभग 1.26 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित* किये जा चुके हैं।

*महंगाई राहत कैम्प*

जयपुर12जून23*अब तक *कैम्पों में लगभग 1.26 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित* किये जा चुके हैं।

*राज्य सरकार* द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों के प्रति आमजन का जबर्दस्त रूझान देखने को मिला है। अब तक *कैम्पों में लगभग 1.26 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित* किये जा चुके हैं।

शनिवार शाम तक *इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 10 लाख 59 हजार 411, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 18 लाख 21 हजार 995, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 1 लाख 48 हजार 105, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 19 लाख 62 हजार 118, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 लाख 35 हजार 609 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 9 हजार 961 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 9 लाख 47 हजार 666, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 लाख 33 हजार 123, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 23 लाख 54 हजार 832 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 23 लाख 54 हजार 832 रजिस्ट्रेशन* हुए हैं।

*राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.