जयपुर07मई2024*म्यूजिकल इवनिंग जश्न ए चाँद का आयोजन किया गया
जयपुर।आस्थिका एंटरटेनमेंट की ओर से 6मई को कलानेरी आर्ट गैलेरी में सांय 6 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक म्यूजिकल इवनिंग जश्न ए चाँद का आयोजन किया गया। म्यूजिकल इवनिंग की आयोजक व आस्थिका एंटरटेनमेंट की फाउंडर डायरेक्टर अपर्णा वाजपई व म्यूजिकल इवनिंग से जुड़े लोगों ने news21 रिपोर्टर ब्रजेश पाठक सहित अन्य अतिथियों का दुप्पटा पहनाकर व बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। म्यूजिकल इवनिंग में जयपुर शहर के करीब 20 सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर म्यूजिकल व इवेंट इंडस्ट्रीज से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इवेंट का सफल मंच संचालन एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान