जम्मू 17 अक्टूबर /सुनीता रैना को प्रभारी पद से हटाया,शमीम बानो शन्नो को बनाया श्रीनगर प्रभारी
जम्मू 17 अक्टूबर / श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि श्रीनगर प्रभारी श्रीमती सुनीता रैना को उनके पद से हटाया जाता है उनको इस बाबत में नोटिस भी दिया जा चुका है उन्होंने श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी का कार्य जिम्मेवारी से नहीं किया और यात्रा में जो पुलिस सिक्योरिटी आई कार्ड उन्हें दिया था वह भी उन्होंने कई बार कहने के बावजूद जम्मू पुलिस सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को यात्रा खत्म होने के बाद वापस जमा नहीं कराया श्रीमती सुनीता रैना की जगह प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम बानो शन्नो को श्रीनगर श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी का प्रभारी नियुक्त किया जाता है इसकी जानकारी तमाम विभाग वह प्रशासन को दी जाती है तत्काल प्रभाव से चलते
जैसा की ज्ञात हो शमीम बानो शन्नो भारतीय जनता पार्टी जिला कश्मीर कुपवाड़ा की वरिष्ठ नेता है उनके बेहतरीन कार्यों को देखते हुए उन्हें श्रीनगर श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*