जम्मू 17 अक्टूबर /सुनीता रैना को प्रभारी पद से हटाया,शमीम बानो शन्नो को बनाया श्रीनगर प्रभारी
जम्मू 17 अक्टूबर / श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि श्रीनगर प्रभारी श्रीमती सुनीता रैना को उनके पद से हटाया जाता है उनको इस बाबत में नोटिस भी दिया जा चुका है उन्होंने श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी का कार्य जिम्मेवारी से नहीं किया और यात्रा में जो पुलिस सिक्योरिटी आई कार्ड उन्हें दिया था वह भी उन्होंने कई बार कहने के बावजूद जम्मू पुलिस सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को यात्रा खत्म होने के बाद वापस जमा नहीं कराया श्रीमती सुनीता रैना की जगह प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम बानो शन्नो को श्रीनगर श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी का प्रभारी नियुक्त किया जाता है इसकी जानकारी तमाम विभाग वह प्रशासन को दी जाती है तत्काल प्रभाव से चलते
जैसा की ज्ञात हो शमीम बानो शन्नो भारतीय जनता पार्टी जिला कश्मीर कुपवाड़ा की वरिष्ठ नेता है उनके बेहतरीन कार्यों को देखते हुए उन्हें श्रीनगर श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है
More Stories
नई दिल्ली1सितम्बर25*पुतिन ने जमकर की भारत और चीन की तारीफ, यूक्रेन में तख्तापलट पर दे दिया बड़ा बयान*
नई दिल्ली सितम्बर25*अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 622 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा घायल, 6 रही तीव्रता..!*
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….