December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छत्तीसगढ़29जनवरी24*:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथी को करंट देकर मार डाला, टुकड़ों में काटकर अंगों को दफनाया, तीन आरोपी गिरफ्तार*

छत्तीसगढ़29जनवरी24*:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथी को करंट देकर मार डाला, टुकड़ों में काटकर अंगों को दफनाया, तीन आरोपी गिरफ्तार*

छत्तीसगढ़29जनवरी24*:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथी को करंट देकर मार डाला, टुकड़ों में काटकर अंगों को दफनाया, तीन आरोपी गिरफ्तार*

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हाथी को करंट देकर मारने, उसे टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगहों पर दफनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने घुई वन मंडल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत धुरिया गांव के पास जंगल में बिजली के तार का जाल बिछाया, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गयी।
*हाथी के अंगो को काटकर दफना दिया*
उन्होंने बताया कि तीनों ने अपना अपराध छुपाने के लिए हाथी के शव को कथित तौर पर टुकड़ों में काट कर 12 अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। अधिकारी ने बताया कि वन कर्मियों ने रविवार को धुरिया गांव के रहने वाले आरोपियों नरेन्द्र सिंह, जनकू राम और रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की।
*सूरजपुर में हाथी को करंट देकर मार डाला*
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और उनके बयानों के आधार पर हाथी के विभिन्न अंग जंगल से बरामद किए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्ष में 70 से अधिक हाथियों की मौत की सूचना मिली है। इनमें मौत के कारणों में बीमारी और आयु से लेकर बिजली के झटके तक शामिल हैं।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.