May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

29जनवरी24*मालदीव का मुख्य विपक्षी दल 'एमडीपी' राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.*

29जनवरी24*मालदीव का मुख्य विपक्षी दल ‘एमडीपी’ राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.*

29जनवरी24*मालदीव का मुख्य विपक्षी दल ‘एमडीपी’ राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.*

स्थानीय मीडिया आउटलेट सन इंटरनेशनल की ख़बर के अनुसार, एमडीपी ने महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर पर्याप्त संख्या में सांसदों का समर्थन पा लिया है. इसमें एमडीपी के साथ डेमोक्रेट्स भी हैं.

एमडीपी के एक सांसद ने सन इंटरनेशनल को इसकी जानकारी दी है. हालांकि, ये प्रस्ताव अभी भी जमा नहीं किया गया है.

हाल ही में मालदीव की संसद में महाभियोग प्रस्ताव जमा कराने से जुड़े नियमों को आसान बनाया गया है.

एमडीपी और डेमोक्रेट्स के पास कुल 56 सांसद हैं. इनमें से 43 एमडीपी के और 13 डेमोक्रेट्स के हैं. संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रस्ताव पास करने के लिए 56 वोटों की ही ज़रूरत है.

संसद में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने के अगले ही दिन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर समर्थन जुटाया जा रहा है. मालदीव की संसद में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का ताल्लुक एमडीपी से है.

ताज़ा विवाद एमडीपी की ओर से मुइज़्ज़ू की कैबिनेट में चार सदस्यों को शामिल करने से रोकने पर शुरू हुआ.

इस मामले पर रविवार को संसद में वोटिंग के दौरान झड़प तक हो गई. इसके कई विज़ुअल सोशल मीडिया पर भी आए. कुछ सांसद स्पीकर की कुर्सी पर भोंपू बजाकर विरोध करते भी नज़र आए.

*M.R.KHAN*

About The Author

Taza Khabar