April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर20जनवरी*विश्व में बुंदेलखंड के कथावाचक श्री बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण जी: विदेशों में संत का सम्मान, मध्य प्रदेश में शौर्य के लिए सर नाम*

छतरपुर20जनवरी*विश्व में बुंदेलखंड के कथावाचक श्री बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण जी: विदेशों में संत का सम्मान, मध्य प्रदेश में शौर्य के लिए सर नाम*

छतरपुर20जनवरी*विश्व में बुंदेलखंड के कथावाचक श्री बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण जी: विदेशों में संत का सम्मान, मध्य प्रदेश में शौर्य के लिए सर नाम*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
सनातन धर्म,संस्कृति के प्रति समर्पित युवा ऊर्जावान कथावाचक श्री बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी शास्त्री को पाखंड और अंधविश्वास फैलाने तथा समाज को गुमराह करने जैसे घृणित आरोपों से घेरने की जो कुचेष्टा नागपुर में तथाकथित बैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले श्याम मानव अपने आप में भले ही सही मानते हो लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए हमारे देश भारत में सभी धर्मों को मानने वाले लोग है जो अपनी अपनी रीति रिवाजों के अनुरूप अपने आराध्य के प्रति आस्था रखते हैं !
श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी शास्त्री स्वयं तो किसी के घर जाकर आस्था की याचना नहीं करते लाखो की संख्या में लोग स्वयं के साधनों से सैकड़ों किलोमीटर दूर दूर से आते है किसी को पीले चावल देकर नहीं बुलाया जाता है दरवार और धाम में पहुंचे लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति और राहत मिल रहीं हैं सो लोग यहाँ पहुचते है !
श्याम मानव जी को चाहिए कि वह ठीक बैसे प्रश्न अन्य धर्म गुरुओं के संबध में भी उठाए जो उन्होंने श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी शास्त्री पर खड़े किए हैं !
देश ही नही सात समंदर पार इग्लैंड की संसद में सनातन धर्म की पताका फहराने का गौरव धीरेन्द्र कृष्ण जी शास्त्री के बहाने हमारे बुन्देलखण्ड को प्राप्त हुआ वह बेशक अभूतपूर्व है l

About The Author