March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर09जनवरी2023*कदवा फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अर्चना सिंह*

छतरपुर09जनवरी2023*कदवा फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अर्चना सिंह*

छतरपुर09जनवरी2023*कदवा फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अर्चना सिंह*

छतरपुर। ग्राम कदवा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सोमवार को नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह के मुख्य अतिथि में समारोह पूर्वक फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि अर्चना सिंह ने कहा कि खेल शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि ग्राम कदवा में चल रहे टूर्नामेंट में विविध ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली क्रिकेट टीमों के सदस्य खेल भावनाओं से हिस्सा लें अर्चना सिंह ने कहा कि छतरपुर में भी हमने अपने नगर पालिका के कार्यकाल में टूर्नामेंटों को अपने हाथ में लिया था और उसका सफलतापूर्वक संचालन भी किया गया था आज के इस आयोजन के अवसर पर ग्राम कदवा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के समय तमाम खिलाड़ियों ग्रामीणों के अलावा कमेटी के सदस्यों के द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुडडू सिंह का पुष्पमाला से स्वागत किया गया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के द्वारा विजेता टीम डारगुवां के कप्तान अवनीश तिवारी को शील और पुरुस्कार राशि और उपविजेता लखनगवां टीम को भी शील और पुरुस्कार राशि प्रदान की इस दौरान वहां पवन अवस्थी संदीप अवस्थी रविंद्र दुबे रज्जू दुबे विश्वनाथ शुक्ला अशोक अहिरवार रज्जू अहिरवार कमलेश अहिरवार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About The Author