चित्रकूट23फरवरी*आखिर क्यों नही कर रहे बी डी ओ मऊ जेई ग्रामीण अभियंत्रण को रिलीव*
चित्रकूट जनपद के मऊ ब्लॉक में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई भागवतप्रसाद मिश्रा को अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण ने मुख्यालय ऑफिस में संबद्ध करने के लिए 04/02/23 को पत्र लिखकर मुख्य विकास अधिकारी सहित विकास खंड अधिकारी मऊ को भी कॉपी किया है मगर विकास खंड अधिकारी की मनमानी इस कदर हावी है कि ओ आज तक जेई को रिलीव नही किया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन दोनो की जोड़ी काफी चर्चित है।इसके पहले भी जेई ग्रामीण अभियंत्रण पर तमाम ग्राम प्रधानों ने कमीशन खोरी के आरोप लगाए थे मगर बाद कुछ प्रधानों को मना पथा लिया था।वही विकास खंड अधिकारी पर भी ब्लाक प्रमुख मऊ द्वारा कमीशन खोरी और सरकार की छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी को हटाने के लिए पत्र लिखा है।अब देखना होगा कि आखिर विकासखंड अधिकारी मऊ द्वारा कब तक जेई ग्रामीणअभियंत्रण को रिलीव किया जाता है वही ग्रामीण अभियंत्रण जेई अपने आपको लोकल मानिकपुर ब्लॉक के चर का निवासी कभी अतर्रा का बताया जाता है
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा