January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट12जुलाई23*डीएम साहब एक नजर नाला में अवैध अतिक्रमण व सफाई अभियान पर भी।

चित्रकूट12जुलाई23*डीएम साहब एक नजर नाला में अवैध अतिक्रमण व सफाई अभियान पर भी।

चित्रकूट ,उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग

चित्रकूट12जुलाई23*डीएम साहब एक नजर नाला में अवैध अतिक्रमण व सफाई अभियान पर भी।

संजय मिश्रा यूपी आजतक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट।

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में पहाड़ी ग्राम पंचायत के नांदी ग्राम पंचायत का मुख्य नाला सालों से अवैध अतिक्रमणकारियों के द्वारा जाम पड़ा हुआ है जिससे बरसात के पानी का भी आवागमन बंद है जिसका मुख्य कारण लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर नाले के ऊपर निर्माण कार्य करना एवं होटल दुकानदारों के द्वारा नाले पर कचरा फेंकना, व गिट्टी बालू दुकानदारों के द्वारा नाले पर ही बालू एवं गिट्टी का स्टॉक करना है जिससे लाखों रुपए की लागत का नाला वर्षों वर्षों से जाम पड़ा हुआ इस नाले के जाम के कारण बरसात में गांव के नालियों का पानी भी नहीं निकल रहा है जिससे नालियों का पानी लोगों के घरों में भर रहा है और नाली और नालों में पानी इकट्ठा होने के कारण गांव में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं। जिससे ग्रामीणों को हमेशा परिवार में बीमारियों का भय बना रहता है नाला जाम के कारण ही पिछले वर्ष की बरसात में किसान रमेश मिश्रा का पूरा घर पानी से लबालब भर गया था जिससे उसका अनाज भूसा सहित गृहस्ती का सभी सामान खराब होने के कारण गरीब परिवार पूरे साल समस्याओं से जूझता रहा जिसकी खबर भी मीडिया के माध्यम से निकाली गई थी लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई सुनाई नहीं की गई थी और बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा नाले का अतिक्रमण हटवा कर सफाई कार्य नहीं कराया जा रहा, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों का कहना है कि अगर अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई कराने की बात की जाती है तो उनके द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिससे ग्रामीण अतिक्रमणकारियों से कहने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाते, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर और पहाड़ी वीडियो धर्मजीत सिंह से से मांग की है कि बरसात एवं ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए नांदी चौराहे के नाले को अतिक्रमण मुक्त कराकर सफाई सुनिश्चित कराई जाए जिससे ग्रामीणों को आने वाले समय में समस्याएं उत्पन्न ना हो।

Taza Khabar