चित्रकूट06मई23*डोमिनेशन की कार्यवाही कर आमजनमानस को निर्भीक स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरुक किया गया।
संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में नगर निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री गुलाब त्रिपाठी व थाना कोतवाली कर्वी पुलिस बल तथा सीआरपीएफ फोर्स के साथ कर्वी शहर के ट्राफिक चौराह, पुरानी कोतवाली, मिश्रित आबादी क्षेत्र पुरवा तरौंहा, गांधी नगर, राजापुर रोड, सब्जी मण्डी, एसडीएम कालौनी, प्रयागराज रोड, कसहाई रोड, मिशन रोड, सीआईसी रोड, सर्राफा बाजार आदि विभिन्न स्थानो में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया ।
इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त/निर्भीक होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की । सभी को जागरुक करते हुये बताया गया कि किसी के प्रलोभन/दबाब में आकर मतदान न करें । यदि कोई व्यक्ति आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाब बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल 112 या प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को दें, पुलिस शांति पूर्ण मतदान कराने के लिये कटिबद्ध है ।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!