-चित्रकूट पुलिस*
चित्रकूट 21 मार्च*थाना मऊ पुलिस टीम ने 02 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया*
*10 किलो अवैध सूखा गांजा, गांजा बिक्री के 11180/- रूपये व प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद*
*पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला* के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा की बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा, 11180/- रूपये (गांजा बिक्री के) व एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा एसपी125 बरामद की गयी । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मोटरसाइकिल को धारा 207 M.V.Act में सीज की गयी ।
*बरामदगीः-*
1. 10 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा
2. 11180/- रूपये (गांजा बिक्री के)
3. एक अदद मोटरसाइकिल HONDA SP125 CG04 MZ 8123
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरणः-*
1. शुभम श्रीवास्तव पुत्र स्व0 इकबाल बहादुर निवासी टिकरा टोला थाना मऊ जनपद चित्रकूट
2. शमशेर दुबे पुत्र टेकलाल निवासी सेमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री राजीव कुमार सिंह
2. उ0नि0 श्री बालकिशुन
3. मुख्य आरक्षी जुबैर अली
4. आरक्षी नागेश कुमार
5. आरक्षी राहुल पाण्डेय
6. आरक्षी दीपप्रताप
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*