चित्रकूट 19 अप्रैल* शंकराचार्य ने रघुवीर मंदिर में किए युगल सरकार के दर्शन।
संवाददाता – संजय मिश्रा व्यूरो चीफ़ चित्रकूट की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 19 अप्रैल* ट्रस्टी डा इलेश जैन एवम् सदगुरु परिवार के सभी सदस्यों ने शंकराचार्य का किया जोर दार स्वागत ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती अपने तीन दिवसीय भ्रमण पर आए चित्रकूट प्रवास पर चित्रकूट के जानकीकुंड रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) में आगमन के दौरान रघुवीर मंदिर में विराजमान युगल सरकार और गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज के दर्शन किए। उनके आगमन पर श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ इलेश जैन, गुरुकुल के समस्त आचार्यों एवं विद्यार्थियों तथा स्थानीय साधु संतों व सद्गुरु परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा उनकी भव्य आगवानी की गयी। शंकराचार्य के आगमन पर गुरुकुल के छात्रों ने स्वस्तिवाचन एवं दिव्य शंखघोष की ध्वनि से उनका स्वागत किया।
पूज्य महाराज जगद्गुरू शंकराचार्य के प्रवास पर मन्दिर परिसर में धर्मसभा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम 19 अप्रैल को रखा गया है।
More Stories
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश में पदोन्नति नियम लागू होने के बाद पांच तहसीलदारों को बनाया प्रभारी डिप्टी कलेक्टर*
*उत्तराखंड29जून25 बड़कोट में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा,
भोपाल29जून25*मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जुलाई के पहले हफ्ते में, आदिवासी या महिला के हाथों में आ सकती है कमान*