चित्रकूट 19 अप्रैल* पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटियों में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 19 अप्रैल* चित्रकूट पुलिस अधीक्षक ने अमावस्या मेला, अलबिदा नवाज, ईद उल फितर के दृष्टिगत डियूटियों में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया* पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज में हाल ही में हुयी घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागर में अमावस्या मेला, अलबिदा नवाज, ईद उल फितर की डियूटी में लगे पुलिस बल की विस्तृत ब्रीफिंग की गयी ।
इस दौरान महोदया द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों से उनकी समस्यों को पूंछकर सर्वसम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदया द्वारा सभी को बताया गया कि अमावस्या मेला, अलविदा नवाज, ईद उल फितर की डियूटी में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारीगण समय से अपनी डियूटी पर पहुंचे । अग्रिम आदेश तक डियूटियों पर बने रहें । इन डियूटियों में लगा पुलिस बल दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ रहेगा । किसी भी प्रकार की संवेदनशीलता/भडकाऊ घटना होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों अवगत करायें तथा ऐसी घटनाओं को त्वरित नियंत्रण करें । बढती गर्मी को देखते हुये पानी अपने साथ रखें । कोविड के दृष्टिगत सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें । सभी से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें ।
इस ब्रीफिंग में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी मीडिया सेल विजय सिंह, समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया