चित्रकूट 18 मार्च* नवरात्रि एवं रमजान माह के दृष्टिगत थाना मऊ में पीस कमेटी की बैठक का आय़ोजन किया गया।
रिपोर्ट – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट।
चित्रकूट 18 मार्च* चित्रकूट आज दिनाँक-18.03.2023 को *पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला* के निर्देशन में नवरात्रि एवं रमजान के दृष्टिगत थाना मऊ में उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राजकमल की अध्यक्षता में अतिरिक्त निरीक्षक थाना मऊ अभय राज सिंह की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के धर्मगुरु, पीस कमेटी के सदस्य एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*