May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 11 मई 2023* चित्रकूट जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न, जिला जज।

चित्रकूट 11 मई 2023* चित्रकूट जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न, जिला जज।

चित्रकूट 11 मई 2023* चित्रकूट जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न, जिला जज।

 

 

संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक  

 

 

चित्रकूट 11 मई 2023* चित्रकूट उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन के अनुक्रम एवं विष्णु कुमार शर्मा, अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के मार्गदर्शन में फार्रुख इनाम सिद्दीकी अपर जिला सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के द्वारा दिनांक 09.05.20023 को जिला कारागार चित्रकूट में पाकशाला, जेल अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा दोषसिद्ध बन्दियों में उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। जिला कारागार चित्रकूट में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बन्दियों को लैंगिक अपराधों के विरुद्ध बच्चों के अधिनियम 2012 (पाक्सो एक्ट), पशु क्रूरता तथा पशु संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार चित्रकूट शशांक पाण्डेय, जेलर राजीव कुमार सिंह, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, रवि आनन्द, सुशील कुमार, ज्ञानेन्द्र स्वरूप दुबे मौजूद रहे।
इसी क्रम में राजकीय सम्रक्षण गुरु (किशोर) चित्रकूट का निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण बाल अपचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट में विधिक साक्षरस्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाल अपचारियों को लैंगिक अपराधों के विरुद्ध बच्चों के अधिनियम 2012 (पाक्सो एक्ट) के बारे में, शिक्षा का अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर वीरसिंह कनिष्ट सहायक/ संस्था प्रभारी, शिवशंकर त्रिपाठी सदस्य किशोर न्यायबाई, श्रीमती अंजना पोरवाल विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, दीपक शर्मा परामर्शदाता, सुरेश चन्द्र, केयर टेक्कर, लवलेश यादव, रोहित राय चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, मोतीलाल, रामखेलावन रसोईया, हेड कान्सटेबिल रमेश सरोज मौजूद रहे।

About The Author